मूक बधिरों के विशेष समाचार में देखें 71वें गणतंत्र दिवस समारोह की खास पेशकश. रायसीना हिस से राजपथ तक भव्य परेड का आयोजन हुआ. दुनिया ने हिंदुस्तान का दमखम देखा. 71वें गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि बने ब्राजील के राष्ट्रपति. राजपथ पर पुरुषों की परेड अगुवाई करने वाली कैप्टन तान्या शेरगिल पहली महिला बनीं. देखें समाचार विशेष.