छात्रों को गणित विषय आसान नहीं लगता है. छोटे-छोटे बच्चों के लिए तो इसे समझना बहुत ही कठिन है. बच्चे गिनती और हिंदी या इंग्लिश के अक्षर भी ठीक से बोल-लिख नहीं पाते तो किसी संख्या को कैलकुलेटर करना उनके बस की बात नहीं. मगर एक महिला टीचर बच्चों को गणित की कैलकुलेशन बड़े ही रोचक और अनोखे तरीके से सिखा रही हैं. टीचर ने हाथों की दस अंगुली की मदद से ही गणित की कैलकुलेशन की. अब शिक्षिका के गणित पढ़ाने के रोचक तरीके का वीडिया वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस महिला टीचर का नाम रूबी कुमारी है, जो बिहार के बांका जिले के सरौनी मध्य विद्यालय में पढ़ाती हैं. शिक्षा विभाग के साथ-साथ बॉलीवुड की हस्ती भी इस महिला टीचर की तारीफ कर रही हैं.