दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चुनावी जंग देखने को मिल रही है. सोमवार को जहां अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधा था. अब केजरीवाल ने अमित शाह के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में जबरदस्त क्रांति हुई है. दोनों ही पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रही है.