NCC के कार्यक्रम में PM मोदी बोले- पड़ोसी देश पहले ही हार चुका है युद्ध,10 दिन में पाक को धूल चटा सकती है सेना

2020-04-25 53

दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में NCC कैडेट्स को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश बदलना चाहता है, स्थितियां बदलना चाहता है और इसलिए उसने तय किया है कि अब टाला नहीं जाएगा, अब टकराया जाएगा, निपटा जाएगा. CAA से जुड़े मुद्दे पर कहा, कि दशकों पुरानी समस्याओं को सुलझा रही हमारी सरकार के फैसले पर जो लोग सांप्रदायिकता का रंग चढ़ा रहे हैं, उनका असली चेहरा भी देश देख चुका है और देख रहा है.