Lakh Take Ki Baat: भीड़ में बंदूकबाज, जामिया में गोलीबारी के बांद हंगामा, देखें देश दुनिया की खबरें

2020-04-25 1

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में फायरिंग होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक युवक बंदूक लहराते हुए और गोली चला दी. फायरिंग उस दौरान हुई जब जामिया में मार्च निकाला जा रहा था. गोली चलते ही मार्च में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है युवक मार्च का विरोध कर रहा था और इसी दौरान उसने गोली चला दी. गोली चलाने से पहले उसने जमकर नारेबाजी भी की. उसने छात्रों से कहा, 'आकर ले लो आजादी' और गोली चला दी. जानकारी के मुताबिक फायरिंग के बाद मार्च को रोक दिया गया है और किसी को भी आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है