CAA Protest: शाहीन बाग में धरने पर बैठे पटना से आए शख्स को हटाया गया

2020-04-25 2

शाहीन बाग में जहां नागरकिता कानून के खिलाफ पिछले 40 दिनों से प्रदर्शन हो रहा है. वहीं बिहार के पटना से आए एक शख्स CAA का समर्थन करते हुे धरने पर बैठ गया. समर्थन करते हुए शख्स ने पोस्टर में लिखा NPR, NRC की जरुरत है. भारत को CAA की जरुरत है. हालांकि, पुलिस ने शख्स को धरने से हटा दिया है.

Videos similaires