CAA हिंसा को लेकर PFI फंडिंग मामले में ED की पूछताछ जारी, रिहैब फाउंडेश के ट्रस्टी पहुंचे ED दफ्तर

2020-04-25 0

नागरिकता कानून को लेकर PFI फंडिंग मामले में ED लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ के लिए PFI दिल्ली के अध्यक्ष ED के दफ्तर पहुंचे है. इसके साथ ही रिहैब फाउंडेशन के ट्रस्टी भी पूछताछ के लिए पहुंचे. ED ने सात लोगों के लिए समन जारी किया था. यूपी में CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों से PFI के तार जुडने का मामले सामने आया था.