दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग चुनावी मुद्दा बन गया है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे इस प्रदर्शन को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने आसने आ गई हैं. अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने एक सभा में ऐलान किया है कि अगर 11 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो वह एक घंटे में शाहीन बाग को खाली करा देंगे. प्रवेश वर्मा ने इसे राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया है. वहीं इस बयान को देखते हुए चुनाव आयोग ने उनका नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर दिया है.