राजपथ पर 71 वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सीआरपीएफ का मार्चिंग दस्ते ने भी देश का गौरव बढ़ाया. राजपथ पर शौर्य की झांकी पेश करते 148 CRPF का मार्चिंग दस्ता देश के सैन्य कौशल का प्रदर्शन करते नजर आए. देश की विविधता में एकता का संदेश देते 148 जवान अपने बैंड के साथ राष्ट्रपति को सलामी देते हुए मार्च पास्ट करते हुए आगे बढ़े.