प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार 'मन की बात' कार्यक्रम में बोले. मोदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस की वजह से ही कार्यक्रम के समय में बदलाव किया गया और शाम 6 बजे मैं आप लोगों से बात कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि भारत में कैन डू यानी "हम कुछ कर सकते हैं' का भाव संकल्प बनकर उभर रहा है. प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन होगा. उन्होंने छात्रों को परीक्षा की तैयारियों के लिए बधाई दी और कहा कि सर्दी और परीक्षा के सीजन में खुद को फिट रखें.