CBI के 10 अधिकारियों की टीम पहुंची कोलकाता, कल शीलौंग में होगी राजीव कुमार से पूछताछ

2020-04-25 0

CBI के 10 अधिकारियों की टीम कोलकाता पहुंच चुकी है। बता दें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने अधिकारी के बचाव में धरने पर बैठीं थीं। ममता का यह धरना तीन दिन तक चला। यह ममला सीबीआई बनाम ममता रहा। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने की बात कही। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 8 फरवरी को राजीव कुमार से सीबीआई पूछताछ करेगी। यह प्रक्रिया शिलॉन्ग में की जाएगी। वहीं केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार को उन पांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे। जिन्होंने धरने में हिस्सा लिया था।

Free Traffic Exchange

Videos similaires