Lakh Take Ki Baat: पाकिस्तान की मंत्री जरताज गुल वजीर इमरान की 'कातिल मुस्कान' की कायल

2020-04-25 25

पाकिस्तान (Pakistan) में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें जलवायु परिवर्तन मामलों की संघीय राज्य मंत्री जरताज गुल वजीर (Jartaz Gul Wazir) को प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की एक अलग अंदाज में प्रशंसा करते देखा जा रहा है. इसमें वह इमरान की तारीफों के पुल बांधने के दौरान उनकी 'कातिल मुस्कराहट' का जिक्र करती दिख रही हैं. वीडियो में जरताज गुल ने इमरान को करिश्माई व्यक्ति बताया है. वह इमरान की 'कातिल मुस्कराहट' के साथ-साथ उनकी बॉडी लैंग्वेज की भी प्रशंसा करती दिख रही हैं.