कोलकाता में सीबीआई और पश्चिम बंगाल की पुलिस के बीच रविवार को शुरू हुई जंग सोमवार को भी जारी है. इस बीच सीबीआई सुप्रीम कोर्ट का रूख किया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई मंगलवार यानी कल होगी. इसे लेकर तीन जजों की बेंच बनाई गई है. सीबीआई की याचिका पर चीफ जस्टिस रंजन गोगाई की अगुवाई में तीन जजों की बेंच बनी है, जिसमें जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना शामिल हैं.