Khabar Vishesh: गंगा यात्रा का आज तीसरा दिन, मिर्जापुर पहुंचे सीएम योगी, साकेत कोर्ट में शरजील की पेशी

2020-04-25 0

गंगा यात्रा का आज तीसरा दिन है. 27 जनवरी को बिजनौर और बलिया से चली गंगा यात्रा उन रास्तों से गुजर रही है जहां जहां से मां गंगा का प्रवाह है. मंगलवार रात गंगा यात्रा काशी पहुंची थी. गंगा यात्रा का मकसद उन इलाकों में गंगा की सफाई के प्रति लोगों को जागरुक करना हैै. देखें रिपोर्ट.