नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में आग लगने से अफरातफरी मच गई. तुरंत ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. नोएडा के सेक्टर 12 स्थित अस्पताल की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लग गई. कई लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. 35 से अधिक मरीज अस्पताल में फंसे हुए हैं. वहां राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. अस्पताल के शीशों को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.