लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम को लेकर सियासत तेज़ हो गई है. विपक्षी पार्टियां चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जगह बैलेट पेपर की मांग कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब में ईवीएम के खिलाफ विपक्षी पार्टियों की बैठक हुई. इस मुद्दे पर राहुल गांधी, शरद पवार, चंद्रबाबू नायडू थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. किसानों के मुद्दे ओर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई. न्यूज नेशन के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि बजट में किसानों का अपमान किया है बजट में किसान को 17 रु रोजाना देकर अपमान किया है. इसके साथ ही केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुद्दों की कमी नहीं है और मोदी सरकार पर सर्जिकल स्ट्राइक होगा.