जम्मू-कश्मीर के राजौरी से एक बड़ी खबर आई है. नौशेरा सेक्टर में आईईडी (IED) ब्लास्ट होने की खबर बताई जा रही है, जिसमें सेना के मेजर रैंक का एक अफसर शहीद हो गया है. बताया जा रहा है कि एलओसी (LOC) पर तलाशी के दौरान यह धमाका हुआ. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आईईडी बम आतंकवादियों ने लगाया था. आतंकियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोटक को निष्क्रीय करते वक्त सेना के मेजर रैंक के अधिकारी शहीद हो गए. अधिकारी सेना के इंजीनियरिंग कॉर्प्स में कार्यरत थे. नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के 1.5 किलोमीटर आईईडी को प्लांट किया गया था.