Pulwama Attack: शहीद मेजर चितरेश सिंह बिष्ट कीअंतिम विदाई, लोगों ने लगाए हाउ इज द जोश के नारे

2020-04-25 1

पुलवामा हमले के बाद जम्मू- कश्मीर के रजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंग के विस्फोट में मेजर चितरेश सिंब बिष्ट शहीद हो गए। बता दें सोमवार को देहरादून में मेजर चितरेश सिंह बिष्ट को अंतिम विदाई दी गई। जहां पूरा शहर नम आंखों से पाकिस्तान से बदला लेने मांग कर रहा है। वहीं लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई देते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।