समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अमौसी एयरपोर्ट पर रोके जाने का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में गर्माता नजर आया। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने स्पीकर के सामने यह मुद्दा उठाया। मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो रही है । बता दें बात से गुस्साए सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया । प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया गया। जिसमें सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का सर फट गया।