गुना में पुलिस ने गौवंश से भरे एक ट्रक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। यह ट्रक राजस्थान से आ रहा था। पुलिस ने ट्रक में मौजूद सभी गाय और बछड़ों को निकालकर गौशाल में पहुंचाया दिया है। वहीं मामले से गुस्साएं गौरक्षकों ने ट्रक पर जमकर पथराव और तोड़फोड़ की। गौरक्षकों ने कैंट थाना क्षेत्र में चक्का जाम किया। जिसके बाद सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में पुलिस की तरफ से कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।