जम्मू कश्मीर में बर्फीली आफत इस कदर टूटी कि कई जिंदगियां फंसकर रह गईं. बर्फ के बवंडर के बीच जवाहर टनल में 10 पुलिसवाले फंस गए जिन्हें निकालने के लिए जीतोड़ कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि अब तक 3लोगों को बाहर निकाला जा चुका है जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए देखें KhabarCut2Cut.