Sabse Bada Mudda: क्या ज़हरीली शराब से हुई मौतों के लिए शराब माफिया के साथ सिस्टम भी ज़िम्मेदार है?

2020-04-25 2

हरिद्वार जिले के एक गांव में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों की संख्या 70 हो गई है. मरने वालों में हरिद्वार और पड़ोसी सहारनपुर जिलों के लोग शामिल हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बालूपुर और इससे लगे हुए गांवों में 24 लोगों की मौत हुई है. बृहस्पतिवार को बालूपुर से जहरीली शराब पीकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित अपने घर पहुंचे 46 लोगों की भी मौत हो गई. सबसे बड़ा मुद्दा में देखें क्या ज़हरीली शराब से हुई मौतों के लिए शराब माफिया के साथ सिस्टम भी ज़िम्मेदार है?दोनों राज्यों में मौत का आंकड़ा 110 के करीब पहुंच गया है.

Videos similaires