Pulwama attack: पुलवामा पार्ट 2 की तैयारी कर रहा था आतंकी संगठन जैश

2020-04-25 2

जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी पुलवामा की घटना से पहले दिल्‍ली को दहलाने की फिराक में थे. दिल्‍ली को दहलाने की साजिश आतंकी अबु बकर ने रची थी. हाल ही में दिल्ली और जम्मू से पकड़े गए जैश के दो आतंकी अब्दुल लतीफ गनी और हिलाल अहमद भट्ट के मोबाइल फोन से ऐसे कई अहम खुलासे हुए हैं. अब्‍दुल लतीफ गनी पिछले दिनों दिल्‍ली के राजघाट से पकड़ा गया था.जांच में सुरक्षा एजेंसियों को पता चला है कि जैश कमांडर अब्दुल लतीफ गनी के मोबाइल फोन पर पाकिस्तान से जैश के बड़े आतंकी अबु बकर ने आतंकियों की ट्रेनिंग के वीडियो भेजे थे. इस वीडियो में जैश के युवा लड़ाको को अत्याधुनिक हथियार चलाने की ट्रेनिंग करते दिखाया जा रहा है.

Videos similaires