Pulwama attack: पुलवामा हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान , देखें वीडियो

2020-04-25 1

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच खतरनाक चीजें चल रही हैं, यह बहुत बुरी स्थिति है. ट्रंप ने कहा कि प्रशासन दोनों पक्षों के साथ संपर्क में हैं और आशा करता है कि घाटी में द्वेष जल्द समाप्त होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'अभी पाकिस्तान और भारत के बीच स्थिति बहुत खराब है. भारत कोई बड़ा कदम उठा सकता है. हम इसे जल्द खत्म होते देखना चाहते हैं. कई लोग मारे गए हैं. हम इसे रुकते हुए देखना चाहते हैं. हम इसमें (शांति प्रक्रिया) बहुत ज्यादा संलिप्त हैं.' बता दें कि पुलवामा हमले के बाद अमेरिका में रह रहे भारतीय पाकिस्तानी दूतावास के सामने लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के ऊपर काफी दबाव बनाया जा रहा है.

Videos similaires