पुलवामा हमले के बाद भारत , पाकिस्तान पर चौतरफा चढ़ाई कर रहा है। बीसीसीआई ने आईसीसी को खत लिखा है। जिसमें पुलवामा हमले का जिक्र किया गया है। वहीं भारत-पाक मैच पर बीसीसीआई के प्रशासक विनोद राय ने कहा है कि वर्ल्डकप में अभी काफी समय है। वह आईसीसी के सामने अपना पक्ष रखेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि आतंक का समर्थन करने वालों के साथ क्रिकेट नहीं होगा।