पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुआ आतंकी हमले के बाद भारत की कूटनीतिक दबाव का जवाब देने के लिए पाकिस्तान की सेना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. पाकिस्तान की सेना ने पुलवामा में हुए हमले का लेकर कहा हम भर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं और इसमें हमारा कोई हाथ नहीं है. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर पाकिस्तान ने भारत पर ही आतंकवाद फैलाने का आरोप लगा दिया. पाकिस्तानी सेना ने भारत पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि पाकिस्तान में हर बड़े इवेंट से पहले भारत इस तरह के आरोप लगाता है. पाकिस्तान की सेना ने भारत में होने वाले आम चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव के वक्त ही ऐसी घटनाएं भारत में क्यों होती है.