पुलवामा हमले के बाद देश के साथ-साथ पड़ोसी देश में जबरदस्त हलचल हो रही है. हमले के बाद से कश्मीर के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. इस पूरे मामले में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद राज्य के साथ-साथ कश्मीरियों के खिलाफ षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ''हमने पीएम के बोलने का इंतजार किया, उनके शब्दों को आने में समय लगा. पीएम ने कहा है कि हमारी कश्मीरियों के खिलाफ नहीं बल्कि बंदूक के खिलाफ है. मैंने प्रधानमंत्री की इस बात का स्वागत किया, जिसके बाद मुझे कुछ लोगों द्वारा अपशब्द कहे गए. मैं फिर से अनुरोध कर रहा हूं कि संघ और उनके सहयोगियों को हमारे लोगों पर हमला करने से रोकें.'' देखिए VIDEO