महाराष्ट्र के यवतमाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- मैं आज फिर दोहरा रहा हूं कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. आतंक के सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वो चाहे जितना छुपने की कोशिश करें, उन्हें सजा जरूर दी जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा, मैं जानता हूं कि हम सभी किस गहरी वेदना से गुजर रहे हैं. पुलवामा में जो हुआ, उसको लेकर आपके आक्रोश को मैं समझ रहा हूं. जिन परिवारों ने अपने लाल को खोया है, उनकी पीड़ा मैं अनुभव कर सकता हूं. देखिए VIDEO