पुलवामा हमले के 12वें दिन बाद मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर में स्थित जैश के आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया. इसी मामले में विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फेंस की. उन्होंने कहा कि हमले के 12 दिन बाद भारत ने बदला ले लिया है. हमले में 200 से 300 आतंकवादी मारे गए. कई आतंकवादी ठिकाने और कैंप ध्वस्त कर दिए गए. इस हमले में आतंकियों के ठिकाने को ही निशाना बनाया गया. बालाकोट में चल रहे ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया गया, जो मसूर अजहर का बहनोई चला रहा था. पाकिस्तान के बालाकोट के 6 से 7 किमी में फैले आतंकी कैंपों को तबाह किया गया है. देखिए VIDEO