जौहर विश्वविद्यालय की जमीन से शुरू हुई आजम खान की परेशानी बढ़ती जा रही है. जांच और कार्रवाई का शिकंजा उन पर कसता जा रहा है. एक दिन पहले उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. जौहर विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में चोरी की किताबें बरामद होने के बाद मामला और तूल पकड़ता जा रहा है. सरकार की कार्रवाई के विरोध में अब समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से आजम खान के पीछे खड़ी नजर आ रही है. समाजवादी पार्टी के आह्वान को देखते हुए प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए रामपुर की सीमाएं सील कर दी है. शहर में अलग-अलग अलग जगह चेकिंग की जा रही है. अखिलेश यादव के आह्वान पर वरिष्ठ नेता रामपुर पहुंचने वाले हैं. सपा कार्यकर्ताओं को रामपुर में समाजवादी पार्टी के आफिस दारुल आवाम पर सुबह 10 बजे बुलाया गया है. सोनभद्र हिंसा को लेकर चुप रहने वाली समाजवादी पार्टी आजम खान के लिए पूरी ताकत दिखाना चाहती है.