ग्रेटर नोएडा के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने आई युवती ने खुदकुशी की कोशिश की. लेकिन वक्त रहते ही लोगों ने उसे बचा लिया. वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाकर इलाज के लिए हॉस्पिटल में कराया भर्ती. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह घटना ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल की है. इस सुसाइड का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.