उन्नाव रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक अहम फैसला सुनाया है. पीड़िता के चाचा को रायबरेली जेल से तिहाड़ जेल ट्रांसफर करने को कहा गया है. यूपी सरकार ने कोर्ट को बताया कि हत्या के प्रयास के मामले में रायबरेली जेल में बंद पीड़ित के चाचा को तिहाड़ ट्रांसफर करने में कोई ऐतराज नहीं है. सरकार ने ये भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक पीड़ित लड़की को 25 लाख का अंतरिम मुआवजा दिया जा चुका है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया को हिदायत दी है कि उन्नाव कांड को रिपोर्ट करते वक्त प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पीड़ित लड़की की पहचान का खुलासा ना हो. इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी