जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य में जवानों की तैनाती लगातार जारी है. इसके साथ कई क्षेत्रों में धारा 144 भी लागू है. लेकिन बकरीद के मौके पर राज्य में लगी पांबदियों पर ढील दी गई है. दरअसल फिलहाल राज्य में सुरक्षा के लिहाज से कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं लेकिन बताया जा रहा है कि बकरीद के मौके पर इन पाबंदियों पर ढील दी जा सकती है. हालांकि ये ढील आंशिक होगी या पूरी तरह से दी जाएगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.