Article 370: जम्‍मू कश्‍मीर में मोबाइल और इंटरनेट क्‍यों बंद है, असदुद्दीन ओवैसी ने जानिए और क्‍या-क्‍या कहा

2020-04-25 1

जम्‍मू कश्‍मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद लोकसभा में बहस के दौरान मंगलवार को एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने धारा 370 को विशेष दर्जा कहा था. उन्‍होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में मोबाइल और इंटरनेट क्‍यों बंद हैं. बोले, भाजपा सांसद इसे दिवाली बता रहे हैं, अगर सरकार इसे दिवाली बता रही है तो कश्मीरियों को घर से निकलकर जश्न क्यों नहीं मनाने दे रही है. क्यों लोगों को जेल में बंद रखा गया है, यह शर्मनाक है. ओवैसी ने कहा कि वे इस बिल के विरोध में खड़े हुए हैं. बोले, भाजपा लगातार अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस बात का उल्‍लेख करती रही है, लेकिन भाजपा अपने संवैधानिक कर्तव्यों पर खरी नहीं उतरी है.