भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी एक दिवसीय मैच बुधवार को खेल जाएगा, उससे पहले भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज में जमकर मस्ती कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर इस दौरान टार्जन का रूप धरे खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दिए. श्रेयस अय्यर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें वे एक रस्सी से लटकते हुए झूलते हैं और उसके बाद पानी में छलांग लगा देते हैं. श्रेयस ने इस पर एक संदेश भी डाला है, जिसमें लिखा है You can’t tell me I ain’t fly! आप मुझे नहीं कह सकते कि मैं उड़ नहीं सकता।