जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने के बाद दुनिया भर के देशों द्वारा दुत्कारे जाने के बाद अब पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भारत को गीदड़भभकी दी है. आज बुधवार को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर वहां के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा, अगर भारत युद्ध करता है तो उनके पास जेहाद और मुकाबला करने के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया देख रही है कि पाकिस्तान कश्मीरियों के साथ है.