5 ओवर का खेल हो चुका है, भारत ने शिखर धवन के रूप में 1 विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 19 रन बना चुके हैं जबकि रोहित शर्मा 9 गेंद खेलने के बावजूद खाता खोलने में नाकाम रहे हैं. पहला मैच बारिश में बह गया था. दूसरे वन डे में बारिश के बाद बरसेंगे विराट के वीर. विराट, धवन और रोहति मचाएंगे धमाल.