बीजेपी में शामिल होने के बाद महावीर फोगाट ने न्यूज स्टेट से की खास बातचीत
2020-04-25 8
महावीर फोगाट अपने अपनी रेसलर बेटी बबीता फोगाट के साथ सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए. हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी होने है ऐसे में अटकले लगाई जा रही है कि ये भी चुनावी मैदान में उतरेंगे. न्यूज स्टेट ने महावीर फोगाट से इस बारे में की खास बातचीत.