भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि पा चुके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी बटालियन के साथ ड्यूटी करके शुक्रवार को घर वापस आ गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जब बेटी जीवा ने जैसे ही अपने पिता एमएस धोनी को देखा तो वह इमोशनल होकर उनके गले लग गई. पिता धोनी ने भी मासूम को गोद में उठाकर गले लगा लिया. पिता और बेटी की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.