मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदी, तालाब और नाले उफान पर हैं. कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. ऐसे में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदियों और नालों को पार कर रहे हैं. कई बार हादसे हो जाते हैं और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है. ताजा मामला राजगढ़ जिले से सामने आया है, जहां उफनती नदी को पार करने की कोशिश में एक युवक की जान चली गई है.