जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का विरोध कर बड़ी फजीहत झेलने और लगभग टूट की कगार पर पहुंचने के बावजूद कांग्रेस का ताजिये ठंडे नहीं पड़े हैं. 'ओल्ड और न्यू गार्ड' के बीच चल रही मशक्कत के बीच सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाब नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर पर बयान देकर बर्र के छत्ते को छेड़ दिया है. उन्होंने धारा 370 हटाने को केंद्र सरकार का गलत निर्णय करार देते हुए इसे वापस लेने की बात की. यही नहीं, एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि सुरक्षाबल नौजवानों को घर से जबरन उठाकर उन्हें टॉर्चर कर रहे हैं. गौरतलब है कि शेहला रशीद ने रविवार को अपने ट्वीट में सेना पर कुछ ऐसे ही आरोप लगाए थे.