मध्य प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री कमलनाथ आमने सामने आ गए हैं. दो दिग्गज नेताओं के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिला है. कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा कि जिस मध्य प्रदेश को आपने (शिवराज सिंह) ने मुझे बर्बादी की कगार पर लाकर सौंपा था, मैं उसे दुरुस्त करने में पूरी तत्परता से लगा हूं.