आज सावन का आखिरी सोमवार है. इस मौके पर शिवभक्तों की भारी भीड़ मंदिरों के बाहर दिखाई दी. सुबह से ही देश भर के शिव मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. लोग बड़ी संख्या में मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं और पूजा-अर्चना कर रहे हैं.