भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान लगातार बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं. वे अब इस स्थिति में पहुंच गए हैं कि हर मैच में कोई न कोई रिकार्ड अपने नाम कर रहे हैं. 18 अगस्त के दिन 11 साल पहले विराट कोहली ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. इन 11 सालों में विराट ने ऐसे ऐसे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए, जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था.