दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है. यमुना का जलस्तर 206.08 मीटर तक पहुंच गया है. एहतियात के तौर पर मंगलवार दोपहर तक नदी के किनारे निचले इलाकों में रहने वाले क्षेत्रों को खाली कर 14 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यमुना सोमवार रात 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार कर गई थी. उन्होंने कहा कि मंगलवार देर रात तक जलस्तर और बढ़ने की आशंका है