सुप्रीम कोर्ट में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई और बुधवार देर शाम पी चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि एक दिन पहले ही मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद से उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के पीछे अयोध्या विवाद का कनेक्शन होने की बात कही जा रही है. आइए जानते हैं कैसे?