बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश में विभाजित करने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर मुस्लिम देशों को अपने साथ लाने में जुटा हुआ है. इसी क्रम में पाकिस्तान लगातार सऊदी अरब के प्रिंस से संपर्क में है पिछले दिनों हैदराबाद हाऊस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद के बीच संयुक्त वक्तव्य का आयोजन किया गया था. इस संयुक्त वक्तव्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमला का मुद्दा उठाया और इसे मानवता पर हमला बताया, लेकिन सऊदी के प्रिंस ने अपने वक्तव्य में एक बार भी पुलवामा हमले का जिक्र नहीं किया था.