Arun Jaitley passes away: करीब तीन दशक पुरानी दोस्ती याद कर भावुक हुए पीएम मोदी

2020-04-24 0

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने एक मूल्यवान दोस्त खो दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा और जेटली के बीच एक अटूट रिश्ता था. अरुण जेटली का शनिवार दोपहर एम्स में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. मोदी ने ट्वीट किया, एक जोशीले छात्र नेता के तौर पर आपातकाल के दौरान वह लोकतंत्र की सुरक्षा में अग्रणी रहे. वह हमारी पार्टी के सबसे पसंदीदा चेहरा रहे, जो समाज के व्यापक हिस्सों के समक्ष पार्टी कार्यक्रमों और विचारधारा को आसान शब्दों में पेश करते थे.