भोपाल (Bhopal) से बीजेपी सांसद (BJP MP) प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने एक बड़ा ही बेतुका बयान दिया है. इस बार प्रज्ञा ठाकुर ने बयान दिया है कि विपक्ष बीजेपी के नेताओं पर जादू-टोना कर रहा है और मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है. प्रज्ञा ठाकुर, पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (Former Finance Minister Arun Jaitley) और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की श्रद्धांजलि सभा में थीं जहां उन्होंने ये बड़ा बयान दिया है भोपाल में बीजेपी ऑफिस में बाबूलाल गौर और पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा की गयी. इसमें पार्टी सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी मौजूद थीं. भरा सभा में उन्होंने अपनी बात एक किस्सा सुनाते हुए की. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा-मैं जब चुनाव लड़ रही थी तब एक महाराजजी आए थे. उन्होंने कहा था ये बहुत बुरा समय चल रहा है. विपक्ष एक मारक शक्ति का प्रयोग आपकी पार्टी और उसके नेताओ के लिए कर रहा है