Jammu Kashmir: अधीर रंजन चौधरी ने साधा राज्यपाल पर निशाना, देखें राज्यपाल ने कैसे दिया जवाब

2020-04-24 260

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद हटाए जाने के बाद पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए थे लेकिन उन्हें और 11 अन्य विपक्षी नेताओं को श्रीनगर एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया. इस पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान भी सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में फिलहाल राहुल गांधी की जरूरत नहीं हैऐसे में लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, मेरे विचार से जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल को वहां का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बना देना चाहिए क्योंकि उनके व्यवहार के साथ-साथ उनके बयान भी बीजेपी नेता की तरह हैं